इंग्लैंड 44 साल बाद बना वर्ल्ड चैम्पियन, विकेट या रन से नहीं, एक 'नियम' से न्यूजीलैंड हारा फाइनल

via Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/7FSGAhx ICC World cup 2019 Final: इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में आज यानी 14 जुलाई का दिन खास है. 3 साल पहले आज ही के दिन इंग्लिश टीम 44 साल में पहली बार वनडे की विश्व चैम्पियन बनी थी. वो भी अपने घर में. हालांकि, जिस तरह से उसे मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद उसे विजेता घोषित किया गया, उससे न सिर्फ विरोधी टीम न्यूजीलैंड बल्कि पूरे क्रिकेट फैंस मायूस थे. क्योंकि कीवी टीम न रन और न ही विकेट, बल्कि एक नियम से हार गई थी.
No comments:
Post a Comment