IND vs SA: टीम इंडिया के 'बह्रास्त्र' से पांचवें टी20 में होगा द.अफ्रीका का खेल खत्म! 54 गेंदों में छुपा है राज

via Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/QYj8esI IND vs SA: भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में अब तक शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने 4 मैच में 14.16 की औसत से 6 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.07 रही है. उन्होंने 6 में से 4 विकेट तो पावरप्ले में ही लिए हैं. वहीं, पावरप्ले में उनकी इकोनॉमी 3.55 रही है. यानी वो पावरप्ले में सिर्फ विकेट ही नहीं ले रहे, बल्कि रन देने में भी कंजूस साबित हुए हैं.
No comments:
Post a Comment