KKR के तूफानी गेंदबाज ने IPL 2022 से पहले रचाई शादी, गर्लफ्रेंड को बनाया जीवन साथी

via Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/WV1AHq0 Tim Southee tie the knot Brya Fahy:न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन से पहले अपनी गर्लफ्रेंड ब्राया फाही से शादी कर ली है. आईपीएल का आगाज 26 मार्च से होगा. साउदी ने पत्नी के साथ शादी की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड की है. दोनों पारंपरिक शादी के लिबास में नजर आ रहे हैं. साउदी कोट पहने हुए हैं जबकि ब्राया सफेद गाउन में नजर आ रही हैं.
No comments:
Post a Comment