टॉम कोहलर कैडमोर T10 League के एक मैच में 96 रन जड़कर भी हैं शर्मसार, जानिए क्यों

via Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/31ektuP Abu Dhabi T10 League: अबू धाबी में खेले जा रही टी10 लीग में एक बल्लेबाज ने 17 गेंद में 78 रन बनाए. वो इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी पारी खेलने में भी सफल रहा. लेकिन शतक से चूक गया. जिसका उसे मलाल है. मैच के बाद उसने कहा कि यह वाकई शर्म की बात है कि इतने करीब पहुंचकर भी मैं शतक नहीं ठोक पाया. हालांकि, उसकी पारी के दम पर टीम ने जरूर 62 रन की जीत दर्ज की.
No comments:
Post a Comment