पीली लुंगी और खांटी थलाइवा लुक में कुर्सी पर विराजमान धोनी, एक खिलाड़ी अपनी दाढ़ी पर फेर रहा हाथ! माही के कार्टून ने सोशल मीडिया में मचाया धूम!

via Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3odSRi1 Mahendra Singh Dhoni News: Whistle Podu Club और CSK फैंस क्लब ने जारी किया चेन्नई सुपर किंग्स के चार रिटेन खिलाड़ियों का कार्टून. इस तस्वीर में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीली लुंगी में खांटी थलाइवा के लुक में कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है. वहीं टीम के दोनों स्पिनर मोइन अली और रविंद्र जडेजा को धोनी के ठीक पीछे खड़े दिखाया गया है. चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड अपनी दाढ़ी में हाथ फेरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के इन चार सुपरस्टारों से सजी यह कार्टून धमाल मचा रही है, और इसे ढेर सारे लाइक्स के साथ-साथ कमेंट से मिल रहे हैं.
No comments:
Post a Comment