एजाज पटेल, करुण नायर, गिलेस्पी, सैंधम... कोई दोहरा-तिहरा शतक जमाकर तो कोई 10 विकेट लेकर भी हुआ ड्रॉप

via Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3Foc46K New Zealand squad for Bangladesh Tests: न्यूजीलैंड के एजाज पटेल मुंबई टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर भी टीम से बाहर हो गए हैं. लेकिन एजाज पटेल (Ajaz Patel) ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं, जो ऐतिहासिक प्रदर्शन कर भी टीम से बाहर किए गए हैं. करुण नायर (Karun Nair), एंडी सैंधम और जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) भी इस लिस्ट में हैं. इनमें से 2 खिलाड़ी तिहरे शतक और एक खिलाड़ी दोहरा शतक लगाकर भी अगला मैच नहीं खेल पाया था.
No comments:
Post a Comment